कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर फिर पहुंचे मुहल्लेवासी

      कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर फिर पहुंचे मुहल्लेवासी
– डीएम से प्रकरण की जांच कराकर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिए जाने की मांग
फोटो परिचय- डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े सभासद व मुहल्लेवासी।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के जीटी रोड निरंकारी स्कूल के सामने स्थित गोरे शहीदा कब्रिस्तान पर किए जा रहे अवैध कब्जे के प्रयास की शिकायत लेकर मुहल्लेवासी ज्वालागंज वार्ड के सभासद मो0 आफताब के नेतृत्व में फिर कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को एक शिकायती पत्र सौंपकर प्रकरण की जांच कराकर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिए जाने की मांग की।


ज्वालागंज वार्ड के सभासद मो0 आफताब की अगुवई में मुहल्लेवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को संबोधित शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि नागा निरंकारी गर्ल्स कालेज के सामने गाटा सं0 2862 पर गोरे शहीदा कब्रिस्तान है। फारूक अहमद, मसरूर अहमद, एहसान अहमद पुत्रगण निहाल अहमद निवासी मोहल्ला पनी शहर की ओर से कब्रिस्तान पर जेसीबी लेकर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। अवैध कब्जे की शिकायत पूर्व में भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर पुनः प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है। बताया कि वर्ष 2012 के उपरान्त अभिलेखीय हेरफेर व अनुचित ढंग से कहीं न कहीं अवैध साधनों व फ्राड द्वारा बंजर की भूमि को फारूक अहमद आदि के नाम संक्रमणीय भूमिधर की इन्ट्री हुई, जबकि उक्त नम्बर 2862/1 क्षे0 0.0650 हे0 अकृषिक भूमि है। इसका पट्टा नहीं हो सकता। अगर पट्टा किया गया तो दस बारह वर्ष में संक्रमणीय भूमिधर होना संभव नहीं है। कहीं न कहीं फ्राड व हेराफेरी का षड़यंत्र है। इस मामले में मसूरूर अहमद, फारूक अहमद आदि ने एक वाद भी न्यायालय में दाखिल किया था। जिसे निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद चालाकी से राजस्व कर्मचारियों से सांठगांठ कर सितंबर में एक प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिया और वर्तमान कानूनगो वीरेन्द्र सिंह व लेखपाल संतोष कुमार ने पूर्व आख्या के विरूद्ध झूठ व फर्जी ढंग से न्यायालय अपर कलेक्टर के आदेश निरस्तीकरण अंतर्गत धारा 30 (2) के विरूद्ध अवमानना करते हुए गाटा संख्या 2862 का विभाजन स्वयंभू सारे अधिकार लेकर कर दिया। लगभग पंद्रह दिनों से कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे का प्रयास हो रहा है। मुहल्लेवासियों ने पूरे प्रकरण की जांच कराकर 2862/1 क्षे0 0.0650 हे0 बंजर से फाल्स इन्ट्री खारिज कर संरक्षित करने व मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिए जाने की डीएम से मांग की। इस मौके पर सभासद के अलावा जावेद, कलीम, सद्दाम, वसीक, सूफियान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *