एकजुटता से ही मिलेगा सम्मान व राजनैतिक भागेदारी : डा0 सुमंत

   एकजुटता से ही मिलेगा सम्मान व राजनैतिक भागेदारी: डा0 सुमंत
हरिद्वार में 8 व 9 नवंबर को होगा राष्ट्रीय सम्मेलन व अभिनंदन समारोह
फोटो परिचय-  बैठक में भाग लेते परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्त।
संवाददाता “राज यादव” अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्ता ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक अधिकारों के हासिल करने पर समाज को एक नई पहचान और दिशा मिलेगी। साथ ही जीएसटी में किये गये सुधार और प्रदेश सरकार द्वारा पैतृक बंटवारे के निर्णय को सराहा।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमंत गुप्ता ने स्थानीय कृष्णा लाज में एक बैठक करते हुए कहा कि पिछले 33 वर्षों से परिषद सभी वैश्य वर्गों की एकता और उत्थान के लिये काम कर रही है। अब हमे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक सभी क्षेत्रों में काम करना है जिससे समाज आगे बढ सके। उन्होंने कहा कि आठ और नौ नवंबर को हरिद्वार के कनखल में स्थित श्री परमार्थ ज्ञान मंदिर में राष्ट्रीय अधिवेशन व अभिनंदन समारोह में समाज के लोगों को आमंत्रित किया। इसमें वैश्य एवं व्यापारी वर्ग के उत्थान को लेकर चर्चा की जायेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार जीएसटी के चार स्लैब में से दो स्लैब हटा दिये है। इससे व्यापारियों एवं आम जन को काफी राहत मिली है। जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल ने कहा कि जनपद से भारी संख्या में समाजजन हरिद्वार अधिवेशन में प्रतिभाग करेंगे। पूरे कार्यक्रम का वातावरण एकता एवं समाजसेवा के नारों से गूंज उठा और वैश्य समाज के लोगों ने मिलकर अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनोद गुप्ता, प्रदेश युवा अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल, सेवानिवृत्ति एआरएएम मक्खन लाल केशरवानी, माया शिवहरे, नरेंद्र गुप्ता, वेद गुप्ता, सत्येंद्र अग्रहरि, संजय गुप्ता, बृजेश सोनी, राजन गुप्ता, रामस्वरूप गुप्ता, वल्लभ रस्तोगी, विमल गुप्ता, राजीव पोरवाल, मनीष गुप्ता, अनित अग्रहरि, गुड्डू मोदनवाल, गौरव गुप्ता एडवोकेट, नारायण गुप्ता, अमित गुप्ता, अजय साहू, मिस्टर बाबू गुप्ता, गुरू शरन गुप्ता, विनय फौजी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *