तीन दिवसीय कैंप में स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाएं सेवानिवृत्त कर्मी
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की संचालित पं० दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी सेवकों व सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सीय सुविधा प्रदान किये जाने का प्रावधान है। यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आबद्ध समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी।
उन्होने बताया कि निजी आबद्ध चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष रूपये पाँच लाख तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी जबकि राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थानो/चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध होना अनिवार्य है जिसकी सहायता से आबद्ध चिकित्सालयों में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के उपरांत कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी। सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों एवं उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनाये जाने हेतु 22, 23 एवं 24 अप्रैल को विकास भवन सभागार में प्रातः 11 बजे से सायं तीन बजे तक कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमे जनपद के समस्त सेवानिवृत्त सरकारी सेवक एवं उनके आश्रित सदस्य उपस्थित होकर अपना स्टेट हेल्थ कार्ड जारी करवा सकते हैं। उन्होने बताया कि कार्ड बनवाने के लिए पीपीओ संख्या, बैंक पासबुक, आधार कार्ड (अपना एवं समस्त आश्रित सदस्यों का), पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
तीन दिवसीय कैंप में स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाएं सेवानिवृत्त कर्मी
