खुलासा: समलैंगिक संबंधों में रोड़ा बनने पर कराई थी पति की हत्या

   खुलासा: समलैंगिक संबंधों में रोड़ा बनने पर कराई थी पति की हत्या
– दो महिलाओं समेत एक सहयोगी गिरफ्तार, दो फरार
– फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते एसपी अनूप कुमार सिंह।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– पत्नी ने अपनी प्रेमिका के सहयोग से पति की 60 हजार की सुपारी देकर हत्या करा दी थी। समलैंगिक संबंधों पर पति रोड़ा बन रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और उसी योजना के तहत घटना को अंजाम दिया।
जिले के असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में सुमेर हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या प्रेम संबंधों के चलते कराई गई। गौरतलब है कि मृतक की पत्नी रेनू देवी और उसके पड़ोस में रहने वाली मालती देवी उर्फ बुद्धी पत्नी रामस्वरूप के बीच डेढ़ साल से प्रेम संबंध था। मालती ने इससे पहले तीन शादियां की थी। वर्तमान में वह किसी भी पति के साथ में नहीं रहती, बल्कि अपने 09 साल के एक बच्चे के साथ रहती थी। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मालती और रेनू दोनों साथ रहना चाहती थीं। जैसे ही मृतक सुमेर को इस बात की जानकारी लगी तो उसने मिलने-जुलने पर रोक लगा दी। दोनों से बर्दाश्त नहीं हुआ और दोनों ने मिलकर सुमेर की हत्या की साजिश रची और ट्यूबवेल में मरवा दिया। आरोप है कि मृतक की पत्नी रेनू ने अपने करीबी जितेन्द्र गुप्ता उर्फ जिद्दी ई-रिक्शा चालक ने इस खेल को अंजाम देने के लिए राजू व रामप्रकाश को 60 हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी थी। एसपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि शूटरों जितेन्द्र गुप्ता उर्फ जिद्दी ने अपने सहयोगियों राम प्रकाश उर्फ मद्दू, राजू निवासीगण बहरामपुर थाना थरियांव को शामिल किया। योजनानुसार पांचों लोग निश्चित समय पर मृतक के नलकूप पहुंचे और रस्सी से गला दबाकर चाकू से गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। असोथर पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से मामले में मालती देवी, रेनू देवी और शूटर राजू सोनकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य आरोपी जितेंद्र गुप्ता, रामप्रकाश उर्फ मद्दू फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *