मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर। 09 दिसम्बर 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, आशा योजना, आयुष्मान भारत योजना, 108/102 एंबुलेंस सेवाओं, पो₀ओ₀वी₀/वीएचएनडी कार्यक्रमों सहित सभी स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर जनपद में जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में रविवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की तैयारियों, मरीजों को कतार प्रबंधन व उपचार व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाने, तथा चिकित्सालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुधारने पर विशेष जोर दिया गया। सीएमओ ने 14 दिसम्बर से शुरू होने वाले स्थिर नसबंदी पखवाड़े के लिए सभी चिकित्सा इकाइयों को तैयार रहने और अधिकतम लाभार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिए, वहीं आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज करने तथा पात्र लोगों को समय पर लाभ दिलाने पर बल दिया। बैठक के दौरान 108/102 एंबुलेंस सेवाओं की समयबद्ध उपलब्धता, स्वास्थ्य इकाइयों की निगरानी, तथा अधिकारियों/कर्मचारियों की जिम्मेदारियों की भी समीक्षा की गई। बैठक में डीपीएम, डीसीपीएम, डीसीएचओ, महिला चिकित्सालय की चिकित्सा अधीक्षक, जिला मलेरिया अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

