ऋतुराज बेकर्स एंड रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
फोटो परिचय- रेस्टोरेंट का उद्घाटन करती भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब अटल बिहारी बाजपई पार्क के समीप ऋतुराज बेकर्स एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति प्रवीण व फूलमती मौर्या ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
रेस्टोरेंट के संचालक अमित मौर्य ने बताया कि यहां बेकरी से संबंधित सभी प्रकार के टोस्ट, बिस्कुट, केक स्वच्छ एवं ताजा बनाए जाते हैं। साथ ही रेस्टोरेंट में ग्राहकों की बैठने के लिए साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था की गई है। यहां सभी प्रकार की साउथ इंडियन चाइनीस इंडियन व्यंजन तैयार किए जाएंगे। इस मौके पर राम किशुन मौर्य, रेखा सरोज, सुनिधि तिवारी, संजय मोदनवाल, लक्ष्मी मौर्य, संजय द्विवेदी, मंजू मौर्या, सुनीता मौर्या, अमित मौर्य, अनिल मौर्य, प्रदीप मौर्य सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।