अधर में अटकी सड़क, उड़ रही धूल से ग्रामीणों में रोष
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। खागा क्षेत्र का निर्माणाधीन मददअलीपुर मजरे रामपुर से थुरियानी कैनाल संपर्क मार्ग कार्यदायी संस्था कंपनी ठेकेदार के मनमानी रवैये से प्रगति कार्य महीनों से ठप पड़ा है। मिट्टी लेवल पुराई का आधा अधूरा कार्य छोड़कर जिम्मेदार कंपनी ठेकेदार लंबे समय से गायब है। अधूरी सड़क से उड़ती धूल मिट्टी राहगीरों ग्रामीणों स्कूली बच्चों का मार्ग से निकलना दुश्वार हो गया है। उड़ती धूल से लोग गला घोट घोधटा के शिकार हो रहे हैं। कार्यदायी संस्था कंपनी के प्रति ग्रामीणों में जमकर आक्रोश छाया है।
विजयीपुर विकास खंड का रामपुर से थुरियानी कैनाल संपर्क मार्ग 5.50 किलोमीटर लागत 549.88 लाख का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के माध्यम से जेवी कंपनी ठेकेदार कानपुर के माध्यम से उक्त मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है। मार्ग की पूर्ण होने तिथि 6 दिसंबर तक की अवधि शासन से निर्गत हुई है। कंपनी ठेकेदार द्वारा मार्ग पर विगत महीनो मिट्टी पुराई लेवल का कार्य आधा अधूरा हुआ है। महीनों से मार्ग का प्रगति कार्य ठेकेदार कंपनी की लापरवाही से बंद पड़ा है। रास्ते से इन दिनों उड़ती धूल गुब्बार के कारण आम जनमानस का गुजरना दुश्वार हो रहा है। कंपनी ठेकेदार के मनमानी रवैया से परेशान ग्रामीण राहगीरों ने संबंधितों के खिलाफ सड़क पर उतर आक्रोश प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने बताया कि दो महीने से कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है। बारिश के दिनों वाहन तो दूर सड़क से पैदल निकलना मुश्किल हो जाएगा। ससमय मार्ग का कार्य न होने से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल्द सड़क पूर्ण कराने की मांग की है। इस मौके पर किसान नेता धर्मेंद्र दीक्षित, रामचंद्र निषाद, संतोष, राजू, जय मिश्रा, सुनीत दीक्षित, देवी दयाल प्रजापति, राजाराम पासवान सहित आधा सैकड़ा ग्रामीण राहगीर मौजूद रहे। मामले के बाबत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अभियंता विकास कुरील ने बताया कि प्रकरण का संज्ञान लेकर संबंधित ठेकेदार कंपनी को हिदायत देते हुए जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
अधर में अटकी सड़क, उड़ रही धूल से ग्रामीणों में रोष
