ओवर लोड वाहनों के संचालन से सड़कें हो रही जर्जर,ओवर लोड वाहन

  तिरपाल डालकर मोरंग खदान से निकल रहे ओवर लोड वाहन
ओवर लोड वाहनों के संचालन से सड़कें हो रही जर्जर
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के संचालित मोरंग उप खनिज गढीवा मझिगवां बालू खंड से जमकर ओवरलोड वाहनों का निरंतर परिवहन किया जा रहा है। खदान में लगे सीसीटीवी कैमरे धर्म कांटे शोपीस बनकर रह गए हैं। धड़ल्ले से ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों से आए दिन रास्तों में जाम की स्थिति बनी रहती है। राहगीर स्कूली बच्चे आम जनमानस जाम के झाम से जूझ रहा है। ओवरलोड वाहनों के परिवहन से सड़कों के परखच्चे उड़ रहे हैं।
किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित खदान से पहाड़पुर चैकी व विजयीपुर चैकी के सामने से निरंतर महाकुंभ के दौरान भी ओवरलोड दोगुना मौरंग लदे वाहन परिवहन कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन व जिम्मेदार परिवहन अधिकारी मौन है। बीते दिनों ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ परिवहन आयुक्त वीरेंद्र सिंह के निर्देशन पर किशनपुर-रामपुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सघन अभियान जारी किया था। जिसकी पहले से ही सूचना लीक हो जाने से महज दो तीन ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही कर अधिकारियों ने अपना पलड़ा झाड़ लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *