चांदी व्यापारी से लूट का खुलासा, छह गिरफ्तार
– जेवरात, अवैध असलहा व नकदी भी बरामद
फोटो परिचय- पत्रकारों से बातचीत करते एसपी धवल जायसवाल एवं पीछे पुलिस टीम के साथ अपराधी।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। जिले के थाना गाजीपुर क्षेत्र में बीते 13 अप्रैल को एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छह शातिर लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक धवल जायवाल के निर्देशन में एसओजी व थाना गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जेवरात, असलहे, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गाजीपुर कस्बे के रहने वाले छोटू सोनी पुत्र रामदास सोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह 13 अप्रैल की शाम करीब सात बजे अपने साथी राकेश के साथ मोटरसाइकिल से फतेहपुर से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वे सामियाना चुरियानी स्थित अंबेडकर बालिका विद्यालय के पास पहुंचे, तभी पीछे से एक अन्य तेज रफ्तार बाइक सवार आए और ओवरटेक करते हुए आगे रोक दिया। बाइक से उतरे दो युवकों ने छोटू सोनी से गाली-गलौज करते हुए उसका बैग छीन लिया और अपने साथी को देकर फरार हो गए। बैग में चांदी के जेवरात करीब 1.5 किलो वजन व पीली धातु 30 ग्राम व नगदी आदि था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की और आज इस लूटकांड का सफल खुलासा किया। पकड़े गए अभियुक्तों में अर्जुन उर्फ कट्टा पुत्र राजेन्द्र आरख निवासी नई बस्ती आबूनगर, ईशू सोनी (19) निवासी वर्मा चैराहा, करन सोनी (20) निवासी कटरा अब्दुल गनी, मोहम्मद आदम (21) निवासी नई बस्ती आबूनगर, प्रियांशू उर्फ कल्लू (19) निवासी नई बस्ती आबूनगर, नितिन यादव (19) निवासी नई बस्ती आबूनगर हैं। इन्हें ग्राम देवलान क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.539 किग्रा सफेद धातु, 30 ग्राम पीली धातु कच्चा माल, तीन देशी तमंचा 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, एक स्टील रॉड, चार मोबाइल फोन के अलावा 7540 नकद बरामद किया है। एसपी ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में थाना गाजीपुर में मु0अ0सं0 64/2025 धारा 309(6)/352 बीएनएस एवं थाना हुसैनगंज में मु0अ0सं0 71/2025 धारा 304(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली एसओजी टीम में निरीक्षक विनोद यादव, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, शैलेन्द्र कुशवाहा, कांस्टेबल अभिमन्यु पटेल, बृजेश कुमार, अमन सिंह, राहुल कुमार के अलावा गाजीपुर थाना पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य, हिमांशु सिंह, कांस्टेबल ललित मिश्रा, विवेक गुप्ता व मानवेन्द्र सिंह शामिल रहे।
चांदी व्यापारी से लूट का खुलासा, छह गिरफ्तार,जेवरात, अवैध असलहा व नकदी भी बरामद
