वाहन चालकों को पंपलेट देकर बताए नियम, उल्लंघन पर किए चालान
वाहन चालकों को पंपलेट देकर बताए नियम, उल्लंघन पर किए चालान
यातायात प्रभारी ने चलाया जागरूकता अभियान
– वाहन चालकों को पंपलेट देकर बताए नियम, उल्लंघन पर किए चालान
फोटो परिचय- बाइक चालक को पंपलेट देकर जागरूक करते यातायात प्रभारी लालजी सविता।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मार्ग दुर्घटनाओं को कम किए जाने के उद्देश्य से यातायात प्रभारी लालजी सविता समेत उनके हमराहियों ने शहर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में जागरूकता अभियान चलाया। वाहन चालकों को पंपलेट देकर जहां यातायात के नियम बताए वहीं उल्लंघन किए जाने पर चालान की कार्रवाई भी की। हाईवे किनारे खड़े वाहनों को हटवाया गया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात एचएल सिंह के पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को यातायात प्रभारी लगातार अमलीजामा पहना रहे हैं। अभियान में प्रभारी लालजी सविता उनके हमराहियों ने बिना फिटनेस, बिना नम्बर प्लेट लगे वाहनों, दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण न करने वाले, चार पहिया चालक द्वारा सीटबेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहनों एवं नाबालिक द्वारा ई-रिक्शा चलाये जाने वाले पर आवश्यक कार्यवाही की। साथ ही हाइवे किनारे खड़े वाहनों को हटवाया। आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की।