किराड़ी में विकास का आतिशी का दावा झूठा है: Sachdeva

नयी दिल्ली : दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में विकास का दावा करने काे लेकर आम आदमी पार्टी (आप) नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की आलोचना की है और कहा है कि उनका (श्रीमती आतिशी का) दावा झूठा तथा शर्मनाक है।

श्री सचदेवा ने गुरुवार को मीडिया कर्मियों से कहा कि किराड़ी विधानसभा में जा कर श्रीमती आतिशी द्वारा वहां विकास का दावा करना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि किराड़ी वो विधानसभा क्षेत्र है, जहां गत 10 साल का अनुभव बताता है कि साल मे 09 माह बरसात हो या ना हो सड़कें तलाब बनी रहती थीं।

उन्होंने कहा कि 10 साल की अरविंद केजरीवाल सरकार की उपेक्षा का परिणाम है कि दिल्ली की सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों में से एक किराड़ी में ना कोई अच्छा विद्यालय है, ना कॉलेज और ना अस्पताल है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में ओखला, बल्लीमारान, सीलमपुर की ही तरह किराड़ी में ‘आप’ को पुनः मिली जीत विकास कार्य की नही जाति एवं धर्म के समीकरण के बल पर मिली जीत है।

उन्होंने कहा कि श्रीमती आतिशी जवाब दें कि यदि दस साल से विधायक रहे रितुराज गोविंद ने किराड़ी में विकास करवाया था, तो ‘आप’ को उन्हे हटाना क्यों पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *