सीएम से मिलीं साध्वी- जिले में तीन तहसीलें बढ़ाए जाने व दिवंगत पत्रकार के परिजनों के लिए मांगी सहायता

मुख्यमंत्री से मिलीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी
– जिले में तीन तहसीलें बढ़ाए जाने व दिवंगत पत्रकार के परिजनों के लिए मांगी सहायता
फोटो परिचय- (3) सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करतीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिले में तीन तहसीलों का सृजन किए जाने के साथ-साथ दिवंगत पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग को लेकर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। उन्होने दोनों मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही विचार किए जाने की अपील की।


पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए उन्हें दो पत्र सौंपे। जिसमें कहा गया कि गंगा व यमुना के मध्य स्थित जनपद का क्षेत्रफल लगभग 4100 वर्ग किलोमीटर है। वर्तमान में यहां केवल तीन तहसील बिन्दकी, फतेहपुर व खागा है। आबादी व क्षेत्रफल को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों की सुविधा व प्रशासनिक सुगमता प्रदान करने हेतु पूर्व में उन्होने जनपद में तहसील बिंदकी से नई तहसील जहानाबाद, तहसील फतेहपुर से नई तहसील बहुआ व तहसील खागा से नई तहसील खखरेरू के पुनर्गठन के संबंध में पत्र प्रेषित किया था। उक्त प्रस्ताव को तैयार कराकर संस्तुति सहित मण्डलायुक्त इलाहाबाद को

जिलाधिकारी द्वारा 26 नवंबर 2016 को हस्ताक्षरित नौ दिसंबर 2016 को प्रेषित किया जा चुका है। इस प्रस्ताव पर ससमय आवश्यक कार्यवाई हेतु मण्डलायुक्त ने 21 दिसंबर 2016 को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद को जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रस्ताव को मूलरूप में पत्र के साथ संलग्न कर प्रेषित किया जा चुका है। मांग किया कि अतिशीघ्र शेष औपचारिकताएं पूर्ण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। इसके अलावा दूसरे पत्र के जरिए उन्होने सीएम को अवगत कराया कि 30/31 अक्टूबर की मध्य रात्रि को जनपद मुख्यालय में एक न्यूज एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की भिटौरा रोड स्थित एक यार्ड में चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसकी नामजद एफआईआर भी दर्ज हो गई है लेकिन मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी। जिससे पत्रकारों व आम जनमानस में आक्रोश है। पत्र के जरिए बताया कि पत्रकार की हत्या तथाकथित भू-माफिया गैंग के गुर्गों द्वारा की गई है जिसमें आरोपित लेखपाल सहित स्थानीय राजस्व अधिकारियों की भी

मिलीभगत है। मांग किया कि हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों व नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी सहित मृतक परिवार की आर्थिक मदद करते हुए आश्रितों में से किसी को सरकारी नौकरी दिलाने को निर्देशित किया जाए। इस अवसर पर राजेंद्र निषाद, शिव प्रताप सिंह, मधुराज विश्वकर्मा, योगेंद्र सिंह, ऋतिक विश्वकर्मा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *