हिसार एयरपोर्ट के निकट बनाया जाएगा आईएमसी : सैनी

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को कहा कि हिसार एयरपोर्ट के निकट लगभग तीन हजार एकड़ में औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) स्थापित किया जाएगा।

सैनी ने इस संबंध में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बाद में जा बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश औद्योगिक विकास को गति देने के लिए हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नजदीक लगभग 3 हजार एकड़ में औद्योगिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) स्थापित किया जाएगा। इस पर लगभग 4,680 करोड़ की लागत आएगी।

उन्होंने बताया कि आईएमसी हरियाणा सरकार नैशनल इन्डस्ट्रीअल कॉरिडर डेवलपमेंट के साथ मिलकर विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के विकसित होने से लगभग 32 हजार करोड़ का निवेश आने और दस हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *