संस्कारशाला में बच्चों को जानकारी देतीं समाजसेविका सौम्या पटेल।

  वंचित समाज के बच्चों के लिए खोली संस्कारशाला
फोटो परिचय-  संस्कारशाला में बच्चांे को जानकारी देतीं समाजसेविका सौम्या पटेल।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर। मलिन बस्तियों में निःशुल्क पाठशाला का संचालन करने वाली समाजसेविका सौम्या पटेल ने अब ग्राम असइका पुरवा में वंचित समाज के बच्चों के लिए संस्कारशाला खोल दी है। इस संस्कारशाला में आधा सैकड़ा के करीब बच्चे आ रहे हैं। धीरे-धीरे संस्कारशाला में बच्चों की संख्या और बढ़ेगी।
समाजसेविका सौम्या पटेल ने बताया कि उन्होने पिछड़े एवं वंचित समाज के लोगों को शिक्षित व धर्म ग्रन्थों की जानकारी देने का बीड़ा उठाया है। जिसके चलते ही उन्होने असइका पुरवा में संस्कारशाला की शुरूआत की है। बताया कि गांव-गांव में मिशनरियो एवं अन्य विपरीत विचारधाराओं का मायाजाल फैलता ही जा रहा है इसीलिए सेवा बस्तियों के अलावा एक ग्राम में भी संस्कारशाला प्रारंभ की है। स्कूल ख़त्म होने के बाद ये बच्चे हमारे साथ नैतिक शिक्षा संस्कार इत्यादि सीखेंगे। बच्चे कच्ची मिट्टी के जैसे होते हैं, जैसी चाहो वैसी आकृति दे दो, हमारे धर्म ग्रंथो में वर्णित आदर्श कथाएं सुन कर उनमे सुंदर संस्कार आएंगे। संस्कार शाला में 45 बच्चे हैं। धीरे धीरे संस्कारशाला में इनकी संख्या बढ़ेगी। गांव में संस्कारशाला खुलने पर ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *