राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज ने निकाली रैली

  चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज ने निकाली रैली
फोटो परिचय- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली निकालते विद्यालय के छात्र-छात्राएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज रघुवंशपुरम ने वृहद जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का मुख्य उद्देश्य सुदृढ़ लोकतंत्र के माध्यम से अक्षुण्य गणतंत्र की स्थापना रहा। रैली में सबसे आगे विभिन्न प्रान्तों की वेशभूषा में सुसजित बालिकाएँ, भारत की विविधता में एकता का परिचय दे रहीं थी। विशेष सुर-ताल के साथ नन्हें-मुन्हें बच्चों की बैण्ड की तीन टीमें पूरे जुलूस में आकर्षण का केन्द्र बनी रही। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राएं जोशीले नारे बनो देश के भाग्यविधाता अब जागो प्यारे मतदाता, हमारा गौरव हमारी शान चालों करें मतदान, चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी लगा रहे थे। इसके अलावा गणतंत्र पर्व की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए उनके सम्मान में जोशीले उद्घोष अमर शहीदों का बलिदान-याद रखेगा हिन्दुस्तान, अमर शहीदों अमर रहो, जन-जन ने ठाना है भारत समृद्ध बनाना है करते हुए रैली में चल रहे थे। जुलूस में पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ विभिन्न महापुरूषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। विद्यार्थी राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा देने के लिए मेरे वतन से अच्छा कोई वतन नहीं है और वीरों ने काट बेड़ियाँ माँ की विपति हरी, है आ रही कल देश में 26 जनवरी और उठो, नव जवानों तुम्हे माँ भारती बुलाती आदि गीत गाते हुए वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कर रहे थे। जुलूस का नेतृत्व विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी एवं प्रधानाचार्य शिवबाबू व गंगानगर शाखा के प्रधानाचार्य मोहित अपनी मोबाइल टीम के साथ कर रहे थे। रैली के समापन पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हमें राष्ट्र को प्रथम रखकर, जाति-पाति से ऊपर उठकर मतदान का संकल्प लेना चाहिए, जिससे सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापना हो सके। सुदृढ़ लोकतंत्र से ही समृद्ध भारत की नींव मजबूत होगी और समृद्ध भारत ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिये सर्वाेत्कृष्ठ श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर मनीष, त्रिभुवन, वीडीजी, विनीत, डा० मधुबाला, वंदना उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *