संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर अव्वल
फोटो परिचय- सरस्वती विद्या मंदिर के अव्वल छात्रों को प्रशस्ति पत्र देते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। विद्या भारती की संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों का दबदबा कायम रहा। प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड मुख्यालय में आयोजित हुई।
गोला फेक में प्रिंस कुमार स्वर्ण पदक, 800 मीटर दौड़ गौरव सिंह को स्वर्ण पदक, प्रीति देवी 800 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, मानवी श्रीवास्तव 800 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, साधना देवी 3000 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, रोशनी देवी गोला फेक स्वर्ण पदक, आस्था पाल 100 मीटर 200 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, प्रीति मौर्या 600 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, वैष्णवी 200 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, शिशु मंदिर में मरियम, ऊंची, लंबी कूद स्वर्ण पदक, विद्यावती 200 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, अर्जित 50 मीटर दौड़ स्वर्ण पदक, अमन गोला फेक स्वर्ण पदक, इसी प्रकार शिवम ऊंची कूद रजत पदक, शिवम सिंह 800 मीटर दौड़ रजत पदक, आदर्श कुमार 200 मीटर दौड़ रजत पदक, मोनिका कुमारी लंबी कूद रजत पदक, लक्ष्मी
सिंह ऊंची कूद रजत पदक, सरिता 50 मीटर दौड़ रजत पदक और उज्जवल तिवारी ऊंची कूद, लंबी कूद रजत पदक प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले आकाश मौर्य, अनुराग सिंह, लक्ष्मी मौर्य, सृष्टि, आदित्य पाल, कांस्य पदक विजेता रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खागा के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने अपने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि भविष्य में भी होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चे हमारे विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।