कालीशंकर उत्तम हत्याकांड को लेकर सरदार सेना ने किया मार्च

    कालीशंकर उत्तम हत्याकांड को लेकर सरदार सेना ने किया मार्च
डीएम को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
फोटो परिचय-  कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते सरदार सेना के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। बीते 25 जून को रात्रि में कालीशंकर उत्तम निवासी लहुरी सरांय हाल मुकाम बिरनई में अंशु अवस्थी द्वारा लाठी डंडे से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दिए जाने के मामले को लेकर न्याय हेतु सरदार सेना जिला इकाई ने सरदार पटेल प्रतिमा पटेलनगर से कलेक्ट्रेट परिसर तक सरदार सेना के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालते हुए जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।


प्रशासन से बातचीत के दौरान सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीड़ित परिवार डरा व सहमा हुआ है क्योंकि बीते 27 जून को रात्रि में गौरी शंकर अवस्थी का पुत्र देवेश अवस्थी पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर समझौता का दबाव बना रहा था और समझौता नहीं करने पर मृतक के पुत्र शिव शंकर उत्तम तथा उनकी बेटियों को घर में जान से मारने की धमकी दिया। बेटियों को उठा ले जाकर कुकृत्य करने एवं घर को बम से उड़ा देने की धमकी देता रहा। धमकी देने वाला व्यक्ति दबंग एवं अपराधी किस्म का है इसलिए कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। शिव शंकर उत्तम की बेटी नैंसी उत्तम ने तहरीर दिया लेकिन अभी तक की जानकारी के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई। जो पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही है। इस अवस्था को देखते हुए सरदार सेना ने ज्ञापन के जरिए मांग किया कि शिवशंकर उत्तम की पुत्री नेंसी उत्तम के तहरीर पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिशित किया जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख का आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए। पीड़ित परिवार के बीच एक सरकारी नौकरी मुहैया कराया जाए। पीड़ित परिवार को स्थाई सरकारी सुरक्षा मुहैया कराया जाए। पीड़ित परिवार को तत्काल शस्त्र लाइसेंस निर्गत कराया जाए। इस मौके पर चन्द्रभान, रमेश पटेल, रामलाल पटेल, धर्मेन्द्र सिंह पटेल, गोविन्द सिंह, पियूष प्रताप सिंह, विवेक कुमार भी मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *