विद्यालयों में तृतीय चरण की खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
– वालीबाल में सरेनी रायबरेली, पीटी प्रदर्शन में खागा की टीम रही प्रथम
फोटो परिचय- खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते छात्र।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सरस्वती बाल मंदिर योजना अंतर्गत संचालित विद्यालयों की तृतीय चरण की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, गोला फेंक, फुटबॉल और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
वॉलीबॉल में सरेनी रायबरेली की टीम अव्वल रही। पीटी प्रदर्शन में खागा की टीम प्रथम रही। बैडमिंटन में रघुवंशपुरम व शिवपुरम की टीम संयुक्त रूप से सर्वाेच्च स्थान पर रही। फुटबॉल में भरवारी कौशांबी की टीम सर्वाेच्च स्थान पर रही। गोला फेंक में तिन्दवारी शाखा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है और उसके अंदर स्पर्धा का भाव जागृत होता है इसलिए इस प्रकार के आयोजनों का विशेष महत्व है। इस अवसर पर अरविंद, शिवसागर, श्रवण कुमार, मोहित, धीरेन्द्र, राजेश सहित विभिन्न शाखाओं के प्रधानाचार्य और विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक उपस्थित रहे। अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रशसस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।