सरीला इछौरा झिटकिरी मोरम खं- 25/9 में आदेशों की उड़ाई जा रही हैं खुलेआम धज्जियाँ

       सरीला इछौरा झिटकिरी मोरम खं- 25/9  में प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से अवैध खनन कर निदेशक माला श्रीवास्तव के आदेशों की उड़ाई जा रही हैं खुलेआम धज्जियाँ 

संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर  — सरीला के इछौरा झिटकिरी मोरम खण्ड-25/9 में भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से अवैध खनन कर जमकर उड़ाई जा रही है एनजीटी और सूबे की तेजतर्रार खनन निदेशक माला श्रीवास्तव के आदेशों की खुलेआम धज्जियां। जबकि खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस खण्ड के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।‌‌ क्योंकि खण्ड मैनेजर जिम्मेदारों को पूरी तरह किये हुये हैं मैनेज, पहले जेल रोड के पुराने भाजपा कार्यालय से करते थे मैनेज, अब किंग रोड की एक शाप से किया जाता है मैनेज। वहीं इस खण्ड के बेलगाम और बेखौफ पट्टाधारक ए०एन० बिल्डर,सहित गोमती नगर निवासी पहलवान ट्रेडर्स और दबंग खण्ड संचालक शासन को लगा रहे लाखों के राजस्व का चूना। जबकि
बड़ा सवाल तो ये है कि खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मोरम खण्ड-25/9 में भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से हो रहे मोरम के अवैध खनन पर कार्यवाही करने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रहे हैं। हालांकि मोरम का अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले ट्रकों के खिलाफ तेज तर्रार एआरटीओ अमिताभ राय बराबर सख्त कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। जबकि मोरम के अवैध खनन के मामले में हमीरपुर महोबा तिंदवारी सपा सांसद अजेन्द्र सिंह राजपूत के एक इंटरव्यू ने जिम्मेदारों की पोल खोल के रखदी है—–उनका कहना है कि—हमीरपुर सहित पूरे बुन्देलखण्ड में आंख मीचकर किया जा रहा है, मोरम का अवैध खनन, जबकि जिम्मेदार अधिकारी मोरम ठेकेदारों से पूरी तरह मैनेज हैं। इसके बावजूद खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इछौरा झिटकिरी 25/9 मोरम खण्ड में प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से किये जा रहे मोरम के अवैध खनन को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं और मूकदर्शक बने बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *