संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — सरीला तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई, बिना MM-11 के चल रहे 4 ट्रक सीज
जिलाधिकारी घनश्याम मीणा के निर्देश पर अवैध खनन व अवैध रूप से खनिज परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में सरीला तहसीलदार राममोहन कुशवाहा ने देर रात विशेष अभियान चलाते हुए चिकासी थाना क्षेत्र में बिना MM-11 दस्तावेजों के मिट्टी/रेत का परिवहन कर रहे चार ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया।
तहसीलदार की टीम ने रात में गश्त के दौरान जब वाहनों की जांच की तो सभी ट्रकों के पास अनिवार्य परमिट व दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए वाहनों को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
तहसील प्रशासन का कहना है कि डीएम घनश्याम मीणा के सख्त निर्देश हैं कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन या अवैध परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के तहत लगातार अभियान चलाकर दोषियों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
तहसीलदार राममोहन कुशवाहा ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और बिना अनुमति खनिज परिवहन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

