भारतीय कुर्मी महासभा के जिलाध्यक्ष बने सौरभ, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
भारतीय कुर्मी महासभा के जिलाध्यक्ष बने सौरभ, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
भारतीय कुर्मी महासभा के जिलाध्यक्ष बने सौरभ
– शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
फोटो परिचय- नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह पटेल। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। भारतीय कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश कार्य समिति ने जनपद निवासी सौरभ सिंह पटेल को संगठन के जिलाध्यक्ष की कमान दिया है। उनका मनोनयन सामाजिक कार्य कुशलता और संगठन के प्रति समर्पण को देखते हुए किया गया। प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल व प्रदेश महासचिव गौरव सिंह पटेल ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह पटेल को भेजे मनोनयन पत्र में संगठन की गरिमा और अनुशासन को बनाए रखने व सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह पटेल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव समेत संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें समाज के कार्याें के लिए जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने के साथ समाज के पिछड़े हुए लोगों के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। सौरभ सिंह को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की जानकारी मिलते ही संगठन के सदस्यों व समाज के लोगो के द्वारा आवास पहुंचकर मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर बधाई दी गयी जबकि दूर रहने वाले परिजनों व संगठन से जुड़े लोगों का मोबाइल फोन के ज़रिए बधाई देने वालों का तांता लगा है।