एसवीएम में स्काउट व गाइड का साहसिक शिविर शुरू
फोटो परिचय- स्काउट व गाइड के शिविर में भाग लेते अतिथि व छात्र। मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर। बुधवार को नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड में स्काउट एवं गाइड के साहसिक शिविर का उद्घाटन हुआ। जिसमें बिंदकी नगर पालिका अध्यक्ष राधा साहू, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, संघ के नगर कार्यवाह राजकुमार सोनी, प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया।
उन्होंने साहसिक शिविर की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया। शिविर में ट्रेनर के रूप में निसार अहमद (नेशनल), राज्यपाल पुरस्कृत रमाकांत तथा दीपक वर्मा उपस्थित रहे। भैया बहनों ने रस्सी वर्टिकल लैडर, नेट क्राउलिंग, टायर टनल, ग्राउंड जंपिंग, एयर गन शूटिंग, बैलेंसिंग बीम, कमांडो ब्रिज, मंकी ब्रिज हैंगिंग, जंपिंग गेम, रनिंग गेम, माइंड टेस्ट, बर्ड गेम, रोप क्राउलिंग, डबल कमांडो गेम, ट्रेसल ब्रिज, ग्लास गेम, ब्लाइंड गेम, रोपवे का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।