औचक निरीक्षण में गौशाला की बदहाल व्यवस्था देख भड़के एसडीएम
औचक निरीक्षण में गौशाला की बदहाल व्यवस्था देख भड़के एसडीएम
औचक निरीक्षण में गौशाला की बदहाल व्यवस्था देख भड़के एसडीएम
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — कालपी (जालौन) बुधवार को उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने वीडियो के साथ गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में खामियां पाए जाने पर एसडीएम ने जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार मिश्रा दोपहर के समय अचानक बबीना ग्राम स्थित गौशाला पहुंचे। परिसर में गंदगी और अव्यवस्थाओं को देखकर एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने केयर टेकरों को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कई गौवंश बिना टैग के पाए गए, जिस पर एसडीएम ने सभी गायों को शीघ्र टैग लगाने की हिदायत दी। साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए गौवंशों के लिए उचित ठंड से बचाव व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि गौशाला संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।