विकासखंड जालौन में सचिवों का आंदोलन तेज, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
दीपक धुरिया अजरा न्यूज जालौन-जनपद में ग्राम पंचायत सचिवों का आंदोलन गुरुवार को और तेज हो गया। अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर सचिवों ने ब्लॉक मुख्यालय पर धरना–प्रदर्शन किया और बाद में अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग उठाई।
सचिवों का कहना है कि वर्षों से लंबित वेतन विसंगतियों, सुरक्षा व्यवस्था, कार्यों का अत्यधिक बोझ, नियमावली के अनुसार पदोन्नति, तथा समय पर मानदेय भुगतान जैसी महत्वपूर्ण मांगों पर सरकार द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनका आरोप है कि डिजिटल और फील्ड कार्यों के दबाव के बीच सीमित स्टाफ के कारण उनके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं।
सचिवों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर वे अपना समस्त नियमित कार्य बंद रखेंगे। इससे पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है।
सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों से जल्द सुनवाई और समाधान की उम्मीद जताई है। वहीं प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले को उच्च स्तर पर भेजने की बात कही है।

