शाकभाजी मसाला उत्पादक कृषकों को बीज वितरण,अन्य लघु खबरों के साथ

     शाकभाजी मसाला उत्पादक कृषकों को बीज वितरण आज
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्यान अधिकारी डा० रमेश पाठक ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थी कृषकों को बीज वितरण कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। जनपद में निर्धारित इम्पैनल्ड फर्मों द्वारा स्टाल लगाकर बीज वितरण हेतु कल (आज) प्रातः दस बजे राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनीबाग निर्धारित किया गया है। जिसमें शाकभाजी मसाला उत्त्पादक कृषकों को बीज वितरण किया जायेगा।
इसलिए कृषक राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनीबाग पहुंचकर शाकभाजी मसाला प्राप्त करें। विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं० 139 में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों, विकास खण्ड हथगांव एवं असोथर के मो0नं0 9140136988, विकास खण्ड अमौली, देवमई व खजुहा के मो0नं0 9919779564 विकास खण्ड तेलियानी, बहुआ एवं ऐराया के मो0नं0 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो0नं0 8756291705 एवं विकास खण्ड मलवा, हस्वा एवं भिटौरा के मो० नं० 7652088495 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
————————
शत्रु सम्पत्ति की ई-नीलामी चार दिसंबर को
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। प्रभारी अधिकारी सीलिंग ने बताया कि अभिरक्षक शत्रु सम्पत्ति गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा (13/2025) 24 वीं ई-निलामी के अंतर्गत ग्राम अढैया, थरांव, ओराहा, परवेजपुर तहसील खागा की शत्रु सम्पत्तियों को आनलाइन इलेक्ट्रानिक बिडिंग द्वारा विक्रय किए जाने हेतु जैसा है, जहां है, और जैसा है जो है ओर जो कुछ है आधार पर एमएसटीसी पोर्टल पर निविदा आमंत्रण हेतु लोड किया गया है। जिसकी ई-निलामी चार दिसंबर को ग्यारह बजे प्रारम्भ होकर सांय चार बजे तक होगी। क्यूआर कोड स्कैन करने का समस्त नियम एवं शर्ते प्रदर्शित है। ई-नीलामी में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों के प्रतिभाग किए जाने के संबंध में अधिक से अधिक प्रतिभागियों के प्रतिभाग किए जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है।
———————–
साक्षात्कार 28 व 29 को
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत पोर्टल पर ऑनलाइन किये गये ट्रेड दर्जी में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 व 29 नवंबर को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में पूर्वान्ह ग्यारह बजे से किया जाएगा। इसलिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदित अभ्यर्थी अपने मूल अभिलेखों एवं अन्य सम्बन्धित प्रपत्रों के साथ निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों।
———————–
सर्पदंश से वृद्ध की मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गुल्ले का पुरवा में बुधवार की दोपहर खेत में काम करते समय 68 वर्षीय वृद्ध को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिसकी भोर पहर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गुल्ले का पुरवा गांव निवासी शिवशंकर का पुत्र ज्ञानेन्द्र बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे खेत में काम कर रहा था इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। जानकारी होने पर परिजन सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया। जहां भोर पहर उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
————————
किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरईन का पुरवा मजरे छीमी में मां की डांट से क्षुब्ध 17 वर्षीय किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार बरईन का पुरवा मजरे छीमी गांव निवासी रोशन की पुत्री आंचल को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट-डपट दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
———————–
तबियत बिगड़ने पर ट्रक चालक की मौत
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के कटोघन टोल प्लाजा के समीप एनएच-2 में ट्रक चालक की अचानक तबियत खराब हो जाने पर उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार हरदोई जिला के थाना संडी निवासी स्व0 किशन सिंह का पुत्र अमर सिंह ट्रक चालक था। बताते हैं कि कटोघन टोल प्लाजा के समीप गाड़ी खड़ी करने के बाद अचेत हो गया। इसकी जानकारी जब साथियों को हुई तो पुलिस को सूचना दी। जिस पर उसे उपचार के लिए हरदों अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
————————
छत से गिरकर मासूम घायल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के इमिलियाबाग मोहल्ले में गुरूवार की सुबह खेलते समय छत से गिरकर 03 वर्षीय मासूम घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार इमिलियाबाग निवासी पप्पू का पुत्र रोहान छत पर खेल रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *