संवेदनशील पहल: डीएम व एसपी ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को दिया सम्मान

   नव वर्ष पर संवेदनशील पहल: डीएम व एसपी ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को दिया सम्मान

दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन—जालौन उरई-अंग वस्त्र व मिठाई भेंट कर लिया आशीर्वाद, सेवा और संवेदना के साथ नव वर्ष की शुरुआत
नव वर्ष के पावन अवसर पर जनपद में प्रशासन की ओर से मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी एक सराहनीय पहल देखने को मिली। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने राठ रोड स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां निवासरत बुजुर्गों से मुलाकात की और उन्हें अंग वस्त्र व मिठाई भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान अधिकारियों ने बुजुर्गों का हालचाल जाना, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। आत्मीय संवाद और स्नेहिल व्यवहार से वृद्धाश्रम का वातावरण भावुक और अपनत्व से भरा नजर आया।
बुजुर्गों ने इस मानवीय पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दीर्घायु एवं सफल कार्यकाल के लिए आशीर्वाद दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक हमारे अनुभव, संस्कार और मार्गदर्शन की अमूल्य धरोहर हैं, उनका सम्मान और देखभाल हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि नव वर्ष की शुरुआत सेवा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव के साथ करना हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र भिटौरिया, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *