क्रांतिकारियों के बलिदान दिवस पर लगा रक्तदान शिविर
– सात ने रक्त किया दान, पंद्रह लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
फोटो परिचय- रक्तदानी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। देश के स्वाधीनता संग्राम में शहीद हुए क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां, रामप्रसाद बिस्मिल व ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर गुरूवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ आरपी सिंह, डॉ प्रभाकांत सिंह व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ इश्तेयाक अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव व आजीवन सदस्यों ने प्राचार्य व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बैज अलंकरण, माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। शिविर मंे सात रक्तदान हुए व पंद्रह लोगों ने शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया। शिविर के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए संदेश भी दिया। रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे सेवाकार्यों का उत्साहवर्धन भी किया। पहली बार रक्तदान करने वालों में अभिषेक कुमार रेवाड़ी निवासी रामनरेश तिवारी 1986 से रेडक्रॉस परिवार के सदस्य, संजीव गुप्ता प्रबंधक आरजी चिल्ड्रेन्स अकादमी, शहनूर आलम पत्रकार, दानिश बक्शी, टीबी ट्रीटमेंट सुपरवाइजर हुसैनगंज, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार शाह निवासी ने रक्तदान किया। सभी रक्तदानियों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं रेडक्रॉस चेयरमैन ने मेडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अजीत सिंह सचिव, संजय श्रीवास्तव सलाहकार, आजीवन सदस्य वेदप्रकाश गुप्ता, विष्णुबाबू श्रीवास्तव, अदिति गुप्ता, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉ अभिषेक सिंह, डॉ शिवम, अशोक शुक्ल संयोजक रक्त संचरण समिति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, सह संयोजक कौशल श्रीवास्तव, पूजा तिवारी, दीपाली वर्मा, बृज किशोर, नरेंद्र सिंह, राजू कैथवास, सुभाष मौर्य, सुलभ और मेडिकल कॉलेज के डीएमएलटी के छात्र उपस्थित रहे।
सात ने रक्त किया दान, पंद्रह लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन,लगा रक्तदान शिविर
![सात ने रक्त किया दान, पंद्रह लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन,लगा रक्तदान शिविर सात ने रक्त किया दान, पंद्रह लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन,लगा रक्तदान शिविर](https://www.azranews.in/wp-content/uploads/2024/12/6-16.jpg)