शाहरुख बने कांग्रेस के जिला सोशल मीडिया प्रभारी
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिले में कांग्रेस पार्टी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काफी दिनों से सक्रिय कार्यकर्ता शाहरुख खान को जिले का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे ने बताया कि श्री खान पिछले काफी अरसे से पार्टी के लिए ईमानदारी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्य कर रहे हैं। उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। उनकी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान, शहर अध्यक्ष मो. आरिफ गुड्डा, वरिष्ठ नेता महेश द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर अवस्थी, हिदायतुल्ला खान उर्फ सईद चच्चा, राजन तिवारी, रामनरेश महराज, शहर महासचिव शोभा दुबे, पुत्तन मिश्र, सहाब अली, ब्लॉक अध्यक्ष अकरम काले, कमल मिश्रा, हाजी वकील खान, शब्बीर अहमद आदि लोगों ने बधाई दी।