जरूरतमंदों के साथ दीपावली की खुशियां की साझा, सामग्री का वितरण
जरूरतमंदों के साथ दीपावली की खुशियां की साझा, सामग्री का वितरण
जरूरतमंदों के साथ दीपावली की खुशियां की साझा
– 25 जरूरतमंदों के बीच सामग्री का किया वितरण
फोटो परिचय- जरूरतमंदों को सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। गत वर्षों की भांति दीपमालिका उत्सव के पूर्व शनिवार को रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने अजगवां वार्ड के सरांयहार गांव के पांच, रेड़ईया वार्ड के मूसेपुर गांव के पांच, आबूनगर वार्ड के कांशीराम कालोनी के पांच, अस्ती वार्ड की कांशीराम कालोनी के पांच, वार्ड जोशियाना के पांच कुल पच्चीस चिन्हित अतिजरूरतमंद दिव्यांग, वृद्धजनों व महिलाओं को लाई, गट्टा, पट्टी, मिठाई, मोमबत्तियां देकर मिठास व खुशी देने का अल्प प्रयास किया। डॉ अनुराग ने बताया कि इस दीवाली नगर के सभी वार्डों में चिन्हित जरूरतमन्दों को दीवाली का उपहार पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ताकि कोई भी परिवार दीवाली की खुशियां मनाने से वंचित न रहे। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव संयोजक होम्योपैथिक केमिस्ट प्रकोष्ठ, चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।