शत्रुघन खंगार समाजवादी पार्टी मौदहा ब्लॉक के मीडिया प्रवक्ता मनोनीत
संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर/मौदहा– – समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष श्री इदरीश खान द्वारा मौदहा निवासी श्री शत्रुघन खंगार को समाजवादी पार्टी, मौदहा ब्लॉक का मीडिया प्रवक्ता मनोनीत किया गया है।
मीडिया प्रवक्ता बनाए जाने पर श्री शत्रुघन खंगार ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि माननीय अखिलेश यादव जी को आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ वे पार्टी हित में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हमीरपुर श्री रामप्रकाश प्रजापति, प्रदेश सचिव श्री ओमप्रकाश सोनकर वारसी, जिला उपाध्यक्ष श्री हरनारायण निषाद, श्री रामकुमार सैनी, श्री अनिल कुमार प्रजापति, श्री श्याम सिंह खंगार, श्री राघवेन्द्र सिंह यादव, श्री जगमोहन यादव, श्री संतोष कुमार, श्री जितेंद्र सिंह खंगार, श्री कल्लू खंगार, श्री रामचंद्र, श्री विनोद, श्री रामानुज, श्री बाबू सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

