शिक्षामित्र संगठन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

    शिक्षामित्र संगठन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
फोटो परिचय- साथियों के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले बैठक कर बोर्ड परीक्षा के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने सभी मेधावी बच्चों के माता पिता का फूल माला पहना कर सम्मान किया। साथ ही कहा कि शिक्षा के इस दौर में अल्प मानदेय के बावजूद आप सब बच्चों को प्रगतिशील बना रहे हैं। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। साथ ही साथ बच्चों को भी आशीर्वाद दिया और कहा कि आप सब शिक्षामित्र समाज का गौरव हैं। सबके आगे बढ़ने से हमारा हौसला और बढ़ रहा है।
तत्पश्चात जिला टीम ने इस सत्र में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण अपने साथियों के मेधावी बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया और उनके माता-पिता को भी संगठन की ओर से बधाई देते हए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बैठक का संचालन अजय सिंह ने किया और साथ ही बच्चों से ये वादा लिया कि आप नित्य प्रति दिन माता पिता की आशा पर खरा उतने का प्रयास करेंगे। जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने कहा कि बच्चे आगे बढ़े, जहां पर माता पिता को उनकी पढ़ाई में कठनाई समझ मे आये जिला संगठन आप के साथ खड़ा है आप की हर तरह की मदद की जायेगी। इसके बाद बच्चों का मुँह मीठा करवाया गया। इस मौके पर अजय सिंह, अखिलेश गुप्ता, ओम पटेल, भानू सिंह, विशाल शुक्ला, सुनील मिश्रा, मनोज गुप्ता, रामसुमेर, अनिल श्रीवास्तव, अतर राजावत, आशुतोष द्विवेदी, जयंती देवी, माया देवी, शशिकांती, सतेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र, मनोज यादव, अन्नपूर्णा भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *