फिंगर व मोमोज खाने का पैसा मांगने पर दुकानदार को पीटा

       फिंगर व मोमोज खाने का पैसा मांगने पर दुकानदार को पीटा
– तीन अन्य लोगों के साथ भी छीना झपटी व मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ बिंदकी, फतेहपुर — मोमोज व फिंगर खाने के बाद दुकानदार ने पैसा मांगा तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी गई। कुछ लोगों ने बीच बचाव करना चाहा तो उनके साथ भी झगड़ा कर लिया। इतना नहीं पुलिस के दो कर्मचारियों के साथ भी हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बे के मोहल्ला कुंवरपुर रोड में महिला डिग्री कॉलेज के पास रणधीर पुत्र सूरज निवासी रुहेरी साधेमऊ दिबियापुर औरैया वर्तमान अस्थाई पता कुंदनपुर कोतवाली बिंदकी फिंगर और मोमोज के ठेलिया लगाए हुए था। तभी राजेश उर्फ बुधराज पुत्र स्वर्गीय मन्नालाल निवासी तहसील के पीछे नई बस्ती कस्बा बिंदकी अपने चार पहिया वाहन से दुकानदार के पास पहुंचा। दुकानदार रणधीर ने आरोप लगाया कि बुधराज उर्फ राजेश व उनके साथ के लोगों ने फिंगर और मोमोज खाया और जब पैसा मांगा गया तो मारपीट कर घायल कर दिया। दुकानदार के साथ मारपीट करता देख राहुल द्विवेदी निवासी मोहल्ला हजरतपुर ठठराही पहुंचा और बीच बचाव की कोशिश किया तो आरोपी राजेश उर्फ बुधराज उनके साथ भी अभद्रता किया। इतना ही नहीं सूचना मिलने पर 112 नंबर पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी बुधराज उर्फ राजेश उनके साथ भी उलझ गया और अभद्रता किया। घायल दुकानदार रणधीर के अलावा राहुल द्विवेदी व 112 नंबर पीआरबी के जवान मुजीब खान व पंकज का भी मेडिकल कराया गया। दुकानदार रणधीर की तहरीर पर आरोपी राजेश उर्फ बुधराज, ज्योति देवी पत्नी बुधराज, अजय पुत्र नका प्रसाद निवासी मोहल्ला बड़ा कुआं जहांनपुर बिंदकी तथा सूर्यांश उर्फ छोटे पुत्र अजय निवासी मोहल्ला बड़ा कुआं जहानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *