शार्ट सर्किट से लगी आग, दंपति की जलकर मौत, लघु खबरों के साथ

     शार्ट सर्किट से लगी आग, दंपति की जलकर मौत
– पुलिस ने आग बुझाकर शवों को निकाला बाहर
– घटना से गांव में मचा हड़कंप, परिजन रो-रोकर बेहाल
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बेनू गांव में बिजली के शॉट सर्किट के चलते बड़ा हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट के चलते घर में आग लग गई और घर के अंदर सो रहे पति-पत्नी की जल कर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बेनू गांव निवासी रामबाबू (45) व उनकी पत्नी तारावती (42) रविवार की रात दरवाजा बंद कर घर के रोजाना की तरह सो गए। मध्य रात्रि के करीब बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, जिसकी लपटों घिरे दंपति की जल कर मौत हो गई। इस बीच करीब तीन बजे एक पड़ोसी की नींद खुली तो आग देख उसने शोर मचा कर मोहल्ले के लोगों को जगाया, लेकिन आग का तांडव देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई, तब जाकर आग में काबू पाया जा सका। प्रभारी निरीक्षक ललौली शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि सोमवार की भोर में करीब चार बजे ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना पर वह स्वयं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और दरवाजा तोड़कर किसी तरह घर के अंदर पहुंचे। जहां पति-पत्नी दोनों जल कर दम तोड़ चुके थे। उन्होंने बताया कि किसी तरह शवों को बाहर निकाला गया और विधिक कार्रवाई करते उन्हें पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता सकेगा। घटना से गांव में हड़कंप मचा रहा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
————————
झोले में छिपे सांप ने बालिका को काटा, मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के कटेलिया गांव में घर के अंदर झोले से रखे सामान को निकालते समय झोले के अंदर छिपे सांप ने बालिका को काट लिया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कटेलिया गांव निवासी लक्ष्मी की 10 वर्षीय पुत्री साक्षी घर के अंदर झोले में रखे सामान को निकाल रही थी। तभी झोले के अंदर छिपे सांप ने उसको काट लिया। सांप काटने की बात उसने अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजनों ने फोन कर घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसको मृत घोषित कर दिया तो वही साथ आए परिजन मृतका के शव को अपने साथ घर लेकर चले गए।
———————– — 
ई-रिक्शे से बीस का नोट उठाने के लिए बालक कूदा, घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सकूलपुर गांव के समीप बालक ई-रिक्शे रोड पर सवार होकर जा रहा था। तभी रोड पर 20 रुपए का नोट पड़ा देखा तो उठाने के लिए चलते ई-रिक्शे से कूदकर घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सकूलपुर गांव निवासी राजू का आठ वर्षीय पुत्र अनमोल अपने मामा आनंद के 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु के साथ ई-रिक्शे पर सवार होकर अचाकापुर गांव चक्की में गेंहू पिसाने जा रहा था। तभी रास्ते मे रोड पर 20 रुपए का नोट पड़ा हुआ बालक अनमोल ने देखा तो उठाने के लिए चलते ई-रिक्शे से कूद गया। जिससे वह घायल हो गया घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए हुसेनगंज सीएचसी पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेन्स के ईएमटी मनमोहन व पायलेट के सात जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
————————  
 सर्पदंश से युवक की हालत बिगड़ी, भर्ती
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के नेहालपुर गांव में आज दोपहर युवक जैसे ही अपने घर से बाहर निकला तभी दरवाजे उसको जहरीले साँप ने काट लिया। जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार नेहालपुर गांव निवासी बचई का 28 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार दोपहर अपने घर से जैसे ही बाहर निकला तभी घर के बाहर दरवाजे पर ही उसको जहरीले साँप ने काट लिया। सांप काटने की जानकारी जब परिजनो को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए हथगांम सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *