धूमधाम से मनाएंगे श्री हनुमान व परशुराम जन्मोत्सव, बैठक कर बनाई रणनीति

  धूमधाम से मनाएंगे श्री हनुमान व परशुराम जन्मोत्सव
हिंदू महासभा ने बैठक कर बनाई रणनीति
फोटो परिचय-  बैठक करते हिंदू महासभा के पदाधिकारी।
फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन मजबूती व इसी अप्रैल माह में श्री हनुमान जन्मोत्सव तथा भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव मनाए जाने के संदर्भ में चर्चा हुई।
महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने कहा कि आगामी 12 अप्रैल को पवन पुत्र श्री हनुमान जन्मोत्सव व भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं को अभी से दोनों कार्यक्रमों हेतु प्रचार प्रसार तथा सहयोग हेतु आवाहन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से सर्वजातियों को एकत्रित करके मनाया जाएगा। महापुरुषों को जातियों के बंधनों से मुक्त होकर मनाया जाना चाहिए। किसी एक जाति के द्वारा मनाया जाना उनके व्यक्तित्व के के ऊपर प्रश्न चिन्ह है। बैठक में प्रमुख रूप से स्वामी राम आसरे आर्य, ब्रह्मेश तिवारी उर्फ गोरे, अनमोल शुक्ला, श्रवण कुमार, प्राजंलि मणि, संतोष नेता, गजेंद्र मौर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *