#shrimadbhagwat श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में आए विधि विश्वविद्यालय के कुलपति

 आध्यात्म संस्कृति व ऊर्जा के स्त्रोत हैं मंदिर- प्रो0 अमरपाल
. श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में आए विधि विश्वविद्यालय के कुलपति
फोटो परिचय.द्ध श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में भाग लेते कुलपति।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुदवन में चल रही श्रीमद भागवत ज्ञान महायज्ञ में डा0 राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊके कुलपति प्रोफेसर अमरपाल सिंह ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में स्थापित मंदिर आध्यात्मए संस्कृति व ऊर्जा के स्त्रोत हैं।
ग्राम बुदवन में अष्टादश भुजा धारणी भगवती मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना के अवसर पर आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ में आए कुलपति प्रोफेसर अमरपाल सिंह ने भाग लेते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सुदूर दुर्गम क्षेत्र में स्थापित किए गए मंदिर अध्यात्म संस्कृति व ऊर्जा के स्त्रोत हैं। जहां से भावी पीढ़ियों में अच्छे संस्कारों का संचार होगा। मानवीय नैतिक मूल्यों का संवर्धन होगा। कार्यक्रम में उपस्थित देश में वाटर वूमन के नाम से विख्यात पर्यावरण विद् शिप्रा पाठक ने कहा कि मां दुर्गा के मंदिर का निर्माा होने से क्षेत्र के लोगों में अपने भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं अध्यात्म के प्रति निष्ठा बढ़ेगी। उन्होने हरित भारत बनाने का आहवान करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने को कहा। कथा व्यास भागवत रत्न आचार्य गंगाराम त्रिपाठी ने आज सती चरित्रए धु्रव चरित्र एवं भक्त प्रहलाद चरित्र की कथा विस्तार से समझाई। कार्यक्रम के आयोजक प्रो0 हरिशंकर सिंह एवं सूबेदार उमाशंकर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *