दिल्ली से मजदूरी कर लौटे बीमार युवक की ठंड लगने से मौत, बस से उतरते ही हुआ बेहोश
दिल्ली से मजदूरी कर लौटे बीमार युवक की ठंड लगने से मौत, बस से उतरते ही हुआ बेहोश
दिल्ली से मजदूरी कर लौटे बीमार युवक की ठंड लगने से मौत, बस से उतरते ही हुआ बेहोश
हमीरपुर। संदीप धुरिया अजरा न्यूज़ हमीरपुर — दिल्ली में मजदूरी कर रहे थाने के शायर गांव निवासी एक युवक की घर लौटते समय ठंड लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पहले से ही बीमार था। रविवार सुबह करीब 10 बजे वह डबल डेकर बस से दिल्ली से वापस लौटा था।
युवक अपने साथ आए एक अन्य युवक के साथ बस से उतरा। बस से उतरते ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिरकर बेहोश हो गया। साथ में आए युवक ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी और स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों के अनुसार युवक बीमार चल रहा था और ठंड के चलते उसकी हालत और बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।