उत्तर प्रदेश में SIR मामला: 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटने की आशंका
उत्तर प्रदेश में SIR मामला: 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटने की आशंका
उत्तर प्रदेश में SIR मामला: 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटने की आशंका, 1.11 करोड़ को नोटिस जारी होंगे दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं, जबकि 1.11 करोड़ मतदाताओं को दस्तावेज सत्यापन के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।
आयोग ने बताया कि 11 दिसंबर तक 2.91 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म जमा नहीं हो पाए थे। इसके बाद समय-सीमा में 15 दिन का विस्तार किया गया, जिसमें करीब 10 लाख मतदाताओं ने फॉर्म भरे। इसके बावजूद बड़ी संख्या में मतदाताओं के फॉर्म लंबित रहने के कारण अब 31 दिसंबर के बाद 1.11 करोड़ मतदाताओं को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिए जाएंगे।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, नोटिस प्राप्त मतदाता निर्धारित 13 दस्तावेजों में से किसी एक को जमा कर अपना नाम मतदाता सूची में बनाए रख सकेंगे।
31 दिसंबर को प्रारंभिक सूची प्रकाशित की जाएगी, जबकि अंतिम मतदाता सूची फरवरी में जारी होने की संभावना है।
इस प्रक्रिया को चुनावी पारदर्शिता और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम बताया जा रहा है।