बहन की हत्या कर शव को घर में दफनाया, भाई फरार

      बहन की हत्या कर शव को घर में दफनाया, भाई फरार
– दुर्गन्ध आने पर ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस
– कमरे में जमीन खुदवाकर निकाला शव, हत्यारे की तलाश जारी
फोटो परिचय-  घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करते एसडीएम सदर व सीओ थरियांव।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। राधानगर थाने के जखनी गांव स्थित ताला लगे मकान से शनिवार को दुर्गंध आने लगी। जिस पर ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजे को तोड़वाया। कमरे में जाकर देखा तो मिट्टी खोदकर पुराई की गई थी। जिस पर पुलिस ने कमरे में खुदाई कराई तो युवती का शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी सदर व थरियांव सीओ वीर सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरवाकर विच्छेदन के लिए भेजा। उधर पुलिस हत्या के कारणों सहित हत्यारे भाई की तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार जखनी गांव निवासी रामसेनही की 25 वर्षीय पुत्री मीना मानसिक विक्षिप्त थी। वह अपने भाई फूलचन्द्र के साथ घर में रहती थी। उसके पिता कुछ माह पहले घर छोड़कर चले गए थे। अन्य तीन बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि मां का कुछ वर्षों पूर्व देहांत हो चुका है। जिससे भाई-बहन घर पर अकेले थे। ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पूर्व शराब के नशे में धुत फूलचन्द्र अपनी बहन मीना को मारपीट रहा था। इसके बाद वह उसे कमरे में ले गया और मामला शांत हो गया। फूलचन्द्र घर में ताला डालकर फरार हो गया। दो दिन बाद शनिवार की दोपहर जब ग्रामीणों को घर से दुर्गन्ध आनी शुरू हुई तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एसडीएम सदर के अलावा सीओ थरियांव वीर सिंह व राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घर का ताला तोड़कर जब पुलिस अंदर पहुंची तो नई मिट्टी पुराई दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने जमीन को खोदा गया तो शव देखकर सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन गृह भेज दिया। उधर हत्यारे भाई की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस हत्याकाण्ड को लेकर गांव मंे तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। सीओ वीर सिंह का कहना रहा कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही खुलासा करके हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *