मुरादीपुर चौराहा होकर गुजरेंगी रोडवेज बसें
– समाजसेवी व भाजपा नेता ने परिवहन मंत्री को लिखा था पत्र
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मुरादीपुर कस्बे से बिन्दकी तक रोडवेज बसों का संचालन न होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोग अधिक किराया चुकाने के बाद भी जान जोखिम में डालते है जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। मुरादीपुर बिन्दकी मार्ग पर परिवहन विभाग की रोडवेज बसों का संचालन होता था लेकिन रेलवे क्रासिंग पर पुल का निर्माण होने की वजह बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। इस गंभीर समस्या को देखते समाजसेवी भाजपा नेता अजीत कुमार सैनी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र लिखकर मुरादीपुर से बिन्दकी रोड पर परिवहन विभाग की रोडवेज बसों का पुनः संचालन करवाए जाने की मांग किया था। शिकायत के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम ने तत्काल प्रभाव से यात्रियों के हित को दृष्टिगत देखते हुए बसों का संचालन फतेहपुर, मुरादीपुर, बिन्दकी, जहानाबाद मार्ग पर बसों को संचालित करने का आदेश जारी किया। परिवहन विभाग के इस आदेश जारी होते ही क्षेत्रीय जनता ने खुशी जाहिर किया। शिकायतकर्ता अजीत कुमार सैनी ने बताया कि इस रूट पर रोडवेज बसों का संचालन काफी दिनों से बंद चल रहा था। यात्रियों की समस्या को देखते हुए परिवहन मंत्री को पत्र लिख कर बसों के संचालन की मांग किया था। परिवहन विभाग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए फतेहपुर, मुरादीपुर, बिन्दकी, जहानाबाद रोड पर बसों के संचालन का आदेश जारी किया। बसों के संचालन से क्षेत्रीय लोगों और स्कूल, कालेज जाने वाले विद्यार्थियों को आसानी हो जाएगी।

