सपाईयों ने छत्रपति साहू जी महाराज की मनाई जयंती
– उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश
फोटो परिचय- छत्रपति साहू जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती मनाई गई। चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष डॉ अमित पाल ने कहा कि छत्रपति शाहू जी महाराज ने एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्कों को मुख्यधारा में लाने के लिए कोल्हापुर में सर्वप्रथम 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। अपने अध्यक्षी संबोधन में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा छत्रपति साहू जी महाराज ने बाबा साहब अंबेडकर जी को अपने राजकोष से छात्रवृत्ति देकर विदेश से शिक्षा दिलाने में मदद की थी। जिससे आगे बढ़ाते हुए डा बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखकर आगे बढ़ाया। उसी मान सम्मान स्वाभिमान को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए की विचारधारा के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। पीडीए विचारधारा को सभी समाजवादियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना होगा। तभी हमारा संविधान और आरक्षण बचेगा और पीडीए समाज का मान सम्मान स्वाभिमान सुरक्षित रहेगा। संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया। इस मौके पर वीरेंद्र यादव, राम कृपाल सोनकर, राजू कुर्मी, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह, डा रामनरेश पटेल, कु. रत्नेश रत्ना, धर्मपाल पटेल, मो आजम खान, हीरालाल साहू, अरुण यादव सभासद, सत्य प्रकाश यादव, इंद्रपाल, सोनू कोरी, सुहैल खान हेमू, जितेंद्र चौधरी, निर्मल यादव, सुधेश मौर्या, धीरेन्द्र मौर्या, अरुण यादव, श्रीनाथ प्रधान, वीरेंद्र साहू, राम चंद पाल आदि मौजूद रहे।