बिना कारण बताए नौकरी से निष्कासित करने व वेतन न दिए जाने की कही बात

     रेनॉल्ट कंपनी के अधिकारियों पर पूर्व सेल्स मैनेजर ने मढ़े आरोप
बिना कारण बताए नौकरी से निष्कासित करने व वेतन न दिए जाने की कही बात
फोटो परिचय-  डीएम को शिकायती पत्र देने जाता पूर्व सेल्स मैनेजर।
एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मवइया पोस्ट कोरसम निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र जयपाल सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि शहर स्थित रेनॉल्ट कार शोरूम में बातौर सेल्स मैनेजर नवंबर 2024 से 8 दिसंबर 2025 तक पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से काम किया। अप्रैल 2025 में तुषार सनी नाम के व्यक्ति को वातावर टीम लीडर कंपनी ने नौकरी में रखा। तुषार सैनी की महत्वाकांक्षा एवं झूठ पर के चलते आठ दिसंबर 2025 को कंपनी से बिना पूर्व नोटिस के सेवा से निष्कासित कर दिया गया। कंपनी के मुख्य प्रबंधक गगनदीप सिंह एवं कंपनी के एचआर मैनेजर विजय सिंह एवं तुषार सैनी की कुत्सित मानसिकता के कारण वह बेरोजगार हो गया। उसका नवंबर माह का वेतन एवं दिसंबर के आठ दिन का वेतन व पिछले तीन माह का इंसेंटिव कंपनी ने नहीं दिया। बात करने पर तुषार सैनी ने अभद्र गलियां दी। जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग किया कि जीवन यापन व स्वाभिमान के लिए कंपनी के संचालक गगनदीप सिंह एवं कंपनी के एचआर विजय सिंह व फतेहपुर शाखा में तुषार सैनी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। बताया कि जिला श्रम अधिकारी एवं सेवायोजन कार्यालय में पूर्व से बहुत से प्रार्थना पत्र लंबित है। जिन पर कार्यवाही होना अत्यंत आवश्यक है। वित्तीय अनियमिताओं के चलते कंपनी के समस्त दस्तावेजों एवं मानक विहीन सेवाओं के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *