सपा ने मुराइनटोला में पीडीए चैपाल लगाकर किया जागरूक

 पीडीए समाज को एकजुट होने की जरूरत: सुरेन्द्र
– सपा ने मुराइनटोला में पीडीए चैपाल लगाकर किया जागरूक
फोटो परिचय-पीडीए चैपाल को संबोधित करते सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। समाजवादी पार्टी ने सदर विधानसभा के सेक्टर मुराइनटोला में पीडीए चैपाल कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसको संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पीडीए समाज को एकजुट होने की अपील की। ताकि निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेका जा सके। चैपाल में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
चैपाल की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव व संचालन सऊद अहमद ने किया। चैपाल में आए लोगों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने चैपाल लगाने के उद्देश्य की विस्तृत चर्चा की। उन्होने कहा कि आज पीडीए समाज को संगठित होने की जरूरत है। संगठित होने से अपने हक की बात कहने व अधिकार पाने की आवश्यकता है। जिससे देश में खुशहाली आए गैरबराबरी, जातिवाद खत्म हो। सब मिलजुल रहेंगे तभी देश तरक्की करेगा।
चैपाल में मुख्य रूप से जिला महासचिव चैधरी मंज़र यार, विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन राजकुमार मौर्या, मोती प्रधान, शनि लोधी, रिशु तिवारी, अकील अहमद, नफीसा बनो, सेक्टर प्रभारी नवाब मलिक, नागेंद्र यादव, दानिश, जुगनू, धीरेन्द्र मौर्या, बिलाल, सलमान, साकिब, सुमित, हिमांशु सिंह, धीरेन्द्र मौर्य टीकू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *