अभियान को प्रभावी बनाए रखने के एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
अभियान को प्रभावी बनाए रखने के एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
जीरो फैटैलिटी डिस्ट्रिक्ट अभियान के तहत 71 वाहनों का ई-चालान
– अभियान को प्रभावी बनाए रखने के एसपी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश
फोटो परिचय- हाईवे पर खड़े ट्रक का चालान करती पुलिस टीम। एम ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद को जीरो फैटैलिटी डिस्ट्रिक्ट बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की गई है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हाईवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई गई।
08/09 जनवरी की रात्रि में सीसीटीवी टीम तथा थाना कोतवाली शहर, हुसैनगंज, थरियांव, खागा एवं मलवान के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लालजी सविता द्वारा संयुक्त रूप से हाईवे पर छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध पार्किंग में खड़े 71 वाहनों को मौके से हटवाया गया तथा सभी के खिलाफ ई-चालान जारी किया गया। वाहन स्वामियों को भविष्य में हाईवे पर वाहन खड़ा करने पर कड़ी विधिक कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ा गया। पुलिस का कहना है कि हाईवे किनारे अवैध पार्किंग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बनती है, इसलिए इस पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा। एसपी अनूप कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जीरो फैटैलिटी अभियान को और प्रभावी बनाते हुए नियमित रूप से ऐसी कार्रवाइयां जारी रखी जाएं, ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को शून्य स्तर तक लाया जा सके।