एसपी ने गाजीपुर थाने का किया निरीक्षण, आवश्यक दिशा-निर्देश
एसपी ने गाजीपुर थाने का किया निरीक्षण, आवश्यक दिशा-निर्देश
एसपी ने गाजीपुर थाने का किया निरीक्षण
फोटो परिचय- गाजीपुर थाने का निरीक्षण करते एसपी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने गाजीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। जहां संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।
एसपी ने थाने के कार्यालय का दौरा किया। जहां महत्वपूर्ण रजिस्ट्रर, जनसुनवाई, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरों आदि का निरीक्षण किया। थाना परिसर में घूम-घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि थाने पर आने वाले पीड़ितों के साथ सौतेला व्यवहार न किया जाए। उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। साथ ही मोहर्रम के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया जाए। इस मौके पर थाना स्टाफ भी मौजूद रहा।