सपा नेता ने यादव महासभा के प्रदेश संयोजक का किया स्वागत
फोटो परिचय- यादव महासभा के प्रदेश संयोजक व युवा जिलाध्यक्ष का स्वागत करते सपा नेता।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। समाजवादी पार्टी के नेता नरेश कोरी ने खागा स्थित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यालय पहुंचकर प्रदेश संयोजक चैधरी राजेश यादव व युवा जिलाध्यक्ष अंशू यादव का माला पहनाकर स्वागत किया और समाज के उत्थान समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान चैधरी राजेश यादव ने यादव महासभा की भूमिका और समाज को संगठित करने के प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महासभा युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़ने और समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित कर रही है। युवा जिलाध्यक्ष अंशू यादव ने आभार प्रकट किया और कहा कि वे समाज के उत्थान और संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। सपा नेता नरेश कोरी ने यादव महासभा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सभी जातियों और समुदायों को एकजुट होकर सामाजिक विकास के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संगठन को और मजबूत बनाने और समाजहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर युवा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, बबलू सिंह, ननकाई यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सपा नेता ने यादव महासभा के प्रदेश संयोजक का किया स्वागत
