थाना समाधान दिवस में आईं 117 शिकायतें, 15 निस्तारित
– एसपी ने खागा में पीड़ितों की सुनीं समस्याएं
फोटो परिचय- खागा कोतवाली में पीड़ितों की समस्याएं सुनते एसपी धवल जायसवाल।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराए जाने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतें अधिकारियों के समक्ष रखीं। जिनमें से कुछ का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों का ससमय निस्तारण किए जाने पर जोर दिया गया।
थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने स्वयं खागा कोतवाली पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनीं। एसपी के आने की सूचना पर बड़ी संख्या में फरियादी खागा कोतवाली पहुंचे। एसपी ने एक-एक फरियादी की स्वयं शिकायत सुनीं और संबंधित को प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पीड़ितों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने के लिए जिले की पुलिस कृत संकल्प है। उन्होने कहा कि जिस किसी को भी कोई समस्या आए तो वह उनसे कार्यालय आकर भी संपर्क कर सकता है। पीड़ितों की शिकायतों का सभी थानाध्यक्ष समय पर निस्तारण करें। किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। उधर पुलिस उपाधीक्षकों व थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने थानों पर पीड़ितों की समयाएं सुनीं। थाना समाधान दिवस में कुल 117 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व से संबंधित 80 व पुलिस से संबंधित 37 प्रार्थना पत्र शामिल रहे। राजस्व टीम के साथ पांच व पुलिस से संबंधित 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा रहा है ।