सपा मजदूर सभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
सपा मजदूर सभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए का नारा हुआ बुलंद
– सपा मजदूर सभा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
फोटो परिचय- कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते सपा मजदूर सभा के पदाधिकारी। मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए के नारों से मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर गूंज उठा। सपा मजदूर सभा के पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई।
मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार श्रीमाली की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट आए और मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपकर कहा कि प्रदेश का किसान, मजदूर व नौजवान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से सभी लोग पलायन को मजबूर हैं। वहीं अब उत्तर प्रदेश की सरकार लगभग पांच हजार प्राथमिक विद्यालय बंद करना चाह रही है। राज्यपाल से मांग किया कि मनरेगा मजदूरों को वर्ष में तीन सौ दिनों का कार्यदिवस व छह सौ रूपए प्रतिदिन मजदूरी की जाए, श्रम पोर्टल को तत्काल खोल दिया जाए, लाभार्थी को उसका लाभ दिया जाए, पुराने श्रम कानूनों को बहाल कर नए श्रम संहिता को समाप्त किया जाए, प्रदेश के लगभग पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद होने से रोका जाए व पुलिस द्वारा दलितों व अल्पसंख्यकों पर किए जा रहे उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर विनीत कुमार तिवारी, सतीश चन्द्र सैनी, शशांक मणि, मंजीत कुमार, प्रदीप सिंह, आरके यादव, जीतू सरोज, दिलीप कुमार, अफसार अहमद, जय सिंह यादव, मलखान, लोकेन्द्र यादव, अनुज यादव, अरविन्द यादव भी मौजूद रहे।