सपा प्रदेश सचिव ने जाम में फंसे वाहन चालकों को बांटा लंच
फोटो परिचय- वाहन चालकों के बीच लंच वितरित करते सपा प्रदेश सचिव।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव अखिलेश अग्रवाल ने महाकुंभ के दृष्टिगत बड़े वाहन प्रवेश निषेध निर्देशानुसार कस्बा सीमा में कई दिन से ठहरे वाहन चालकों को लंच पैकेट वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की है।
किशनपुर थाना सीमा में कस्बा समवर्ती खड़े वाहन चालकों परिचालकों को परी कस्बे के समाज सेवी एवं समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव अखिलेश अग्रवाल ने नागाबाबा स्टेडियम में एक हफ्ते से खड़े एक सैकड़ा मोरंग गिट्टी के वाहनों के चालकों परिचालकों को लंच वितरण किया। जिससे कस्बे सीमा में भूखे प्यासे ड्राइवरो को राहत मिली। चाय, नाश्ता, भोजन आदि प्रबंध की पूरी व्यवस्था किया। सराहनीय कार्य को देखते फंसे राहगीर चालकों ने बहुत आभार जताया। इस मौके पर अखिलेश अग्रवाल प्रदेश सचिव समाजवादी व्यापार सभा सोनू अग्रवाल कुलदीप यादव अविरल अग्रवाल सुनील सोनी, विवेक यादव आर्यन सोनकर आदि लोग रहे।
सपा प्रदेश सचिव ने जाम में फंसे वाहन चालकों को बांटा लंच
