विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण

     विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन सम्पन्न
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन — जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता पर विस्तृत चर्चा की गई।
अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर आज दिनांक 06 जनवरी 2026 को विधानसभा क्षेत्र 219–माधौगढ़, 220–कालपी एवं 221–उरई (अजा) के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों, मतदेय स्थलों, संबंधित ERO/AERO कार्यालयों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन विधिवत रूप से किया गया।


इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी दोनों स्वरूपों में उपलब्ध कराई गई, जिससे वे सूचियों का अवलोकन कर किसी भी प्रकार की आपत्ति, दावा अथवा संशोधन निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रस्तुत कर सकें।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण एवं अद्यतन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुदृढ़ लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। उन्होंने राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए आम नागरिकों से अपील की कि वे मतदाता सूची में अपना नाम, विवरण एवं फोटो अवश्य जांच लें, ताकि आगामी निर्वाचन में कोई भी पात्र मतदाता अपने संवैधानिक मताधिकार से वंचित न रहे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से शांति महेश्वरी, समाजवादी पार्टी से जमालुद्दीन, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राजकुमार, बहुजन समाज पार्टी से भगवती शरण पांचाल, आम आदमी पार्टी से विनय चौरसिया, अपना दल (सोनेलाल) से अनिल अटरिया, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट) से विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *