नगर पंचायत हथगाम में स्वच्छता पर हुआ विशेष प्रशिक्षण
नगर पंचायत हथगाम में स्वच्छता पर हुआ विशेष प्रशिक्षण
नगर पंचायत हथगाम में स्वच्छता पर हुआ विशेष प्रशिक्षण मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। आदर्श नगर पंचायत हथगाम में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और ठोस कचरे के अलग-अलग करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय समेत कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता से ही बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है और हर नागरिक का कर्तव्य है कि अपने घरों के साथ-साथ आसपास की स्वच्छता का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत हथगाम की गाड़ियां घर-घर से कचरा उठाती हैं, इसलिए लोगों को गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डिब्बों में डालकर सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में पीएम के स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी गई। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि बच्चों को स्वच्छता की आदत डालना बेहद जरूरी है, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण में रह सकें। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्लास्टिक के उपयोग से बचाव पर नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। विशेषज्ञों ने लोगों को कंपोस्ट खाद बनाने, कचरे का सही निस्तारण करने और बायोडिग्रेडेबल व नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरे की पहचान के बारे में बताया। नगर पंचायत की ओर से बायोमेडिकल वेस्ट और ई-वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और कर्मचारियों को साफ-सफाई बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। अश्वनी अग्निहोत्री, मनोज सिंह, ख़ुशनूर सहित कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।